5-5 टन के पत्थर स्कूटर और बाइक से ढोए गए
- फैक्ट फाइल...
-जिलों को आवंटित राशि
सागर-840 करोड़
छतरपुर-918 करोड़
दमोह-619 करोड़
टीकमगढ़-503 करोड़
पन्ना-414 करोड़
दतिया-331 करोड़
...........
-विभागों को आवंटित
जल संसाधन विभाग-1340 करोड़
लोक स्वास्थ्य विभाग-300 करोड़
ग्रामीण विकास विभाग-209 करोड़
कृषि विभाग- 614 करोड़
वन विभाग-180 करोड़
भोपाल (ईएमएस)। बुंदेलखंड क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिए जारी किए गए 7,400 करोड़ के राहत पैकेज घोटाले की परतें खुलने लगी हैं। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ा रहा है घोटाले के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। पैकेज के तहत कराए गए कार्यों वाउचर के परीक्षण में पता चला है कि किस तरह नियम कायदों को ताक पर रख कर काम कराया गया है। कागजों में कुएं खोदे गए हैं तो समतल पथरीली जमीन पर तालाब। सिर्फ इतना ही नहीं, स्कूटर और मोटरसाइकिल पर 5-5 टन के पत्थर ढोकर भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया गया है।