जिला पेंशन कार्यालय से होगा
छतरपुर । संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा मध्यप्रदेष शासन वित्त विभाग भोपाल के निर्देषानुसार विभागीय भविष्य निधि लेखों का रख रखाव एवं अंतिम भुगतान प्राधिकृत करने का कार्य करने की व्यवस्था निर्धारित की गई है। विभागीय भविष्य निधि भोगी कर्मचारियों की सूची नाम, पदनाम, विभागीय भविष्य निधि खाता क्रमांक, यूनिक एम्पलाई कोड सहित जिला पेंशन कार्यालय भिजवाना होगा। विभागीय भविष्य निधि भोगी कर्मचारियों द्वारा जमा राषि की अद्यतन जानकारी तथा आहरण की सूची भी भिजवाना जरूरी है। कार्यरत विभागीय भविष्य निधि भोगी कर्मचारी के जमा आहरण जानकारी संबंधित के डीपीएफ पास बुक अकांउट स्लिप व अभी तक आहरित की गई राषि के आधार पर शासन के निर्देषानुसार 31 मार्च 2019 की स्थिति में ब्याज की गणना कर अंतिम शेष की जानकारी भिजवाये जाना एवं आई.एफ.एम.आई.एस. माडयूल में 31 मार्च 2020 की स्थिति में पुन: ब्याज की गणना की जाकर अंतिम शेष की गणना दर्ज करना एवं लेखा संधारित किया जाना है
जिला पेंशन कार्यालय से होगा