जिला व सत्र न्यायालय के एक बाबू (लिपिक) का बड़ा फर्जीवाड़ा
 


ग्वालियर जिला व सत्र न्यायालय के एक बाबू (लिपिक) का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पहले वह छोटे-छोटे मामलों में फर्जी दस्तावेजों पर जेल से रिहाई के आदेश जारी करता था। फिर उसने कुछ बड़ी धाराओं के मामलों में भी रिहाई का आदेश जारी कर जुर्माने की राशि हड़पना शुरू कर दी। इस लिपिक को पुलिस ने सोमवार रात शिवपुरी-गुना के बीच रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक 1.21 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आ चुका है। उससे पूछताछ जारी है। बुधवार को उसे कोर्ट मंे पेश किया जाएगा।