ग्वालियर। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी जेके टायर समूह के सीएमडी डाॅ. रघुपति सिंघानिया कोरोना वायरस की महामारी के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये है।
उन्होंने बामौर यूनिट से भी जिला प्रशासन मुरैना एवं नगर निगम मुरैना को दीनदयाल रसोई के लिए तत्काल सहायता उपलब्ध कराई है, ताकि दीनदयाल रसोई से लाकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद भोजन कर सकें। इसमें उन्होंने अभी जेके टायर यूनिट के यूनिट हेड संजय बिंदल एवं मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक और प्रशासन पी. कुलकर्णी ने एक हजार किलो आटा, 200 किलोग्राम चावल और 100 किलोग्राम तुअर दाल प्रदान की। इसी प्रकार ग्वालियर में भी यह सामग्री एसडीएम प्रदीप तोमर को उपलब्ध कराई गई, ताकि जरूरतमंदों को यह सामग्री ग्वालियर से भी बांटी जा सकें। इसके अलावा जेके टायर सीएमडी के आदेश करने के बाद जेके टायर बामौर का प्रबंधन इस लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की तत्काल मदद कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव के संदर्भ में टेम्पलेटों का वितरण सहित मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराये गये हैं। इसके साथ ही जेके टायर के श्रमिकों को भी मास्क व सेनेटाइजर बांटे गये हैं।
मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक और प्रशासन पी. कुलकर्णी ने बताया कि प्रधानमंत्री की 21 दिन की लाॅकडाउन की घोषणा के दौरान उनकी यूनिट भी पूरी तरह बंद है। ज्ञांतव्य है कि जेके टायर ग्वालियर में भी अलग से खाद्यान्न सामग्री ओर उपलब्ध करायेगा।
जेके टायर ने खाद्यान्न सामग्री बांटी