BSF अधिकारी में मिला कोरोना पॉजिटिव  

 ग्वालियर । में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार पिपरौलिया ने बताया, 'शनिवार को बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में 57 वर्षीय एक अफसर कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह तथ्य सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर जांच की और जानकारी ली।' कोरोना वायरस से पीड़ित यह अधिकारी 15-19 मार्च के बीज चार बैठकों में शामिल हुए थे, जिसमें एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हुए थे। 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ अफसर की पत्नी के विदेश जाने की बात सामने आई है और इसी के चलते पूरे परिवार को पृथक रखा गया है। इसके साथ यह भी जानकारी ली जा रही है कि वह अफसर और परिजन कितने लोगों के संपर्क में आए। पिपरौलिया ने बताया कि 24 मार्च को ग्वालियर निवासी जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, अब दोबारा की गई जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।